जिले में घर-घर सम्पर्क कर 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों व भवन निर्माण श्रमिकों के बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड
अनूपपुर। केन्द्र सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया गया है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना में अब सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को भी प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अन्तर्गत सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। अनूपपुर जिले में 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के लगभग 26 हजार 498 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने है। जिसके विरुद्ध अब तक 5 हजार 659 वृद्ध नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसी तरह भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) केटेगरी के लगभग 49 हजार 767 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के विरुद्ध अब तक 39 हजार 158 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाना अब और भी आसान
अब लाभार्थी आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप की सहायता से स्वयं बना सकते हैं। साथ ही गुगल पर https://bene- ficiary.nha.gov.in/ आयुष्मान पोर्टल में beneficiary ऑप्सन में जाकर भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ता, सीएचओ और आयुष्मान मित्रों के माध्यम से निरन्तर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। नागरिक अधिक जानकारी कि लिए अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के सचिव और ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता से इस संबंध में जानकारी लेने हेतु संपर्क कर सकते है।
आयुष्मान कार्ड बनाने में कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रदेश के शीर्ष स्थानों पर
जिले में 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वृद्ध जनों तथा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) केटेगरी के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने में अनूपपुर जिला कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की कुशल कार्ययोजना व मार्गदर्शन में प्रदेश के शीर्ष स्थान पर है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) केटेगरी में अनूपपुर जिला प्रथम स्थान पर तथा 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को बधाई दी है तथा शेष लक्षित पात्र लोगों के शत्-प्रतिशत् आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment