जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्यायें
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण भी कराया। जनसुनवाई में गिरिश चंद्र श्रीवास्तव चंदिया ने नक्शा तरमीम करानें, छोटे लाल बसोर इंदवार ने मृत्यु् पर आर्थिक सहायता दिलाने, राम नरेश महरा मजमानी कला ने अतिक्रमण हटाने, चंदिया के वार्ड क्रमांक 11,12,13,14 के लोगों ने पचईन घाट, कथली नदी से अतिक्रमण हटाने, ग्राम पंचायत सलैया करकेली के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलने, राम लाल बर्मन अखड़ार ने तहसीलदार व्दारा जमीन का नामांतरण कराने, रमेश कोरी देवदंडी ने आराजी की जमीन से हटाने, मुन्नी बाई यादव घुनघुटी ने भूमि का फर्जी पट्टा बनाये जाने संबंधी आवेदन दिया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment