शहडोल:जन कल्याण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विधायक ने ली बैठक

 जन कल्याण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विधायक ने ली बैठक

शहडोल। प्रदेश भर में 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जनकल्याण पर्व एवं 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक जनकल्याण अभियान चलाया जाएगा। शहडोल जिले में इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने समस्त विभागीय अधिकारियेां को निर्देश दिए हैं कि जिले में जन कल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व के सफल कियान्वयन हेतु कार्य योजना बना कर शिविरों का आयोजन करें। विधायक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि आयोजित शिविर में ज्यादा से ज्यादा आम नागरिकों एवं हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाए। 

विधायक ने विभिन्न अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि शिविर के दौरान ग्राम एवं ग्राम पंचायतों में जो भी शासकीय नवीन भवन बनने हैं एवं जो पूर्ण रूप से बन चुके हैं उनका लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्य भी किया जाए। उन्होने कहा कि शिविर के दौरान जितने भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे उनका त्वरित निराकरण किया जाए तथा उन आवेदनों को जन कल्याण पोर्टल में भी दर्ज किया जाए तथा इसी समीक्षा भी की जाएगी। 

बैठक में पीएचई, स्वास्थ्य, खाद्य, आजीविका मिशन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा शिविर के आयोजन संबंधित तैयारियों की जानकारी भी दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post