माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
शहडोल। 13 जनवरी 2024 को माननीय मुख्यमंत्री म0प्र0 का जिला शहडोल में शंभूनाथ विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिस हेतु आज 10 जनवरी 24 को कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा कार्यक्रम स्थल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले, उपुअ. मुख्या राघवेन्द्र द्विवेदी, उपुअ. यातायात मुकेश दीक्षित, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी एवं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment