शहडोल:नर्मदा जयंती" के अवसर पर, की गई हनुमान लीला नाट्य की प्रस्तुति

नर्मदा जयंती" के अवसर पर, की गई हनुमान लीला नाट्य की प्रस्तुति


शहडोल। नर्मदा जयंती" के अवसर पर, एक दिवसीय "निर्झरणी महोत्सव" डिंण्डोरी में आयोजित किया गया, जिसमें सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति शहडोल मप्र द्वारा "हनुमान लीला नाट्य की प्रस्तुति दी गई, आयोजन मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग ,मध्य प्रदेश संस्कृति संचालनालय एवं जनजाति संग्रहालय भोपाल के तत्वावधान में ज़िला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमे लेखन- योगेश त्रिपाठी जी, और संगीत- मिलिंद त्रिवेदी जी का है, लीला का निर्देशन- लकी चतुर्वेदी, सह निर्देशन- विशाल सिंह, वस्त्र- लकी, अजय, रेनू, विशाल, हिमांशु, नरेंद्र, नृत्य- श्रुती तिवारी, सुचिता तिवारी, विशाल सिंह, मंच सामग्री एवं प्रौप्स- दीपक चौधरी ,दिनेश केवट, आदित्य मरचेंट , विशाल सिंह एवं साथी, हनुमान लीला भगवान श्रीराम से मिलन के प्रसंग को केन्द्र में रख कर बनाया गया है। जिसमें शहडोल के 35-40 नाट्य एवं नृत्य कलाकारों का दल हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post