शहडोल:आबकारी उपनिरीक्षक को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

 आबकारी उपनिरीक्षक को  कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओं नोटिस 


शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरुण भटनागर ने आबकारी उपनिरीक्षक प्र. अधिकारी देशी मदिरा भांडागार (कुदरी) श्रीमती संपतिया मरावी को विदेशी एवं देशी मंदिरा भांडागार के अभिलेख संधारण में अनियमित्ता पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। 

     जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि  देशी मंदिरा भांडागार कुदरी शहडोल में निरीक्षण के दौरान एक बाक्स देशी शराब प्लेन ऑनलाइन एन्ट्री में कम पाई गई। वेयर हाउस के अभिलेख संधारण में पाई गई अनियमित्ताओं से स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा अभिलेख संधारण का निरीक्षण नही किया जाता है। इससे स्पष्ट होता है कि आप अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाह एवं उदासीन है। आपका उपरोक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के तहत उल्लंघन की श्रेणी में आता हैं, जो दण्डनीय हैं। उपरोक्त के सबंध में अपना जवाब पत्र प्राप्ति के 03 (तीन) दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से प्रेषित करें। समयावधि में जवाब प्राप्त न होने पर यह माना जावेगा कि आपको उक्त के सबंध में कुछ नहीं कहना है, यह मानते हुए आपके विरूध्द एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post