शहडोल:शहडोल पुलिस द्वारा नियम विरूद्व दौड़ रहे स्कूली वैन और अन्य वाहनों पर की गई कार्यवाही

 35 स्कूली वाहनों समेत कुल 60 वाहनों पर चालानी कार्यवाही

शहडोल। कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों की चैकिंग एवं चालानी कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया है। 

जिसके तारतम्य में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की समझाईस दी जाती है एवं आवश्यक कार्यवाही की जाती है। आज 23 जनवरी 2024 को स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए यातायात पुलिस द्वारा 35 स्कूली वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 17,500 रूपये समन शुल्क वसूला गया। इसके साथ-साथ बिना सीट बैल्ट लगाए एवं बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालाने वाले चालकों एवं अन्य के विरूद्ध यातायात के विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही कर कुल 60 चालानों में 30,000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया एवं यातायात नियमो के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

उक्त कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश दीक्षित नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार प्रियंका शर्मा, सउनि. हवलदार सिंह एवं यातायात टीम द्वारा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post