शहडोल:कोतवाली पुलिस के द्वारा NDPS एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट तहत बड़ी कार्यवाही

 कोतवाली पुलिस के द्वारा NDPS एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट तहत बड़ी कार्यवाही

कुल 55 नग नशीले इंजेक्शन जप्त 05 आरोपी गिरफ्तार



शहडोल। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 22 मई 2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुइ की अंडर ब्रिज के पास मुडना नदी के किनारे दो व्यक्ति बिना नंबर की दो पहिया वाहन पल्सर में हैं एवं बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन रखे हुए हैं जोकि चोरि छिपे किसी को बिक्रि करने जा रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर जाकर देखा गया तो दो व्यक्ति काले रंग की पल्सर बाइक में बैठे मिले एवं उक्त सूचना के मुताबिक एक लड़का काले रंग का की पॉलिथिन भी रखे हुए थाए जो कि दोनो ही पुलिस वाहन को देखते हि भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रिंस श्रीवास्तव पिता श्यामजी श्रीवास्तव उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे पुरानी बस्ती शहडोल का होना बताया एवं दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम रुपेन्द्र सिंह वैस उर्फ सिद्धू पिता ब्रजेन्द्र सिंह वैस उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्र.17 मछली मार्केट के पीछे शहडोल का होना बताया। आरोपीयों की एवं मोटर सायकिल की तलाशी लेने पर उक्त पॉलिथिन से 04 प्रकार के 55 नग नशीले इंजेक्शन होना पाया गया और पूंछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा बताया गया कि वे यह नशीले इंजेक्शन दो वयक्ति शिवम श्रीवास्तव पिता रामजी श्रीवास्तव उम्र 23 और सुमित पनिका पिता बब्लू प्रसाद पनिका उम्र 19 दोनो निवासी पुरानी बस्ती से खरीद कर बिक्री करते थे जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा आपोपी शिवम और सुमित को पकड़ कर पूंछताछ करने पर यह अहम जानकारी मिली की वे यह नशीले इंजेक्शन सचिन मौर्य निवासी पुरानी बस्ती से खरीद कर बिक्री करते थे। उक्त पूंछताछ के बाद वाहन एवं नशीले इंजक्शन के बारे में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज न होना बताया जिससे सभी 05 आरोपीयों को गिरफ्तार कर सभी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म0प्र0 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि. कन्हैयालाल रजनीश तिवारी, राकेश बागरी, दिनेश केवट, मायाराम एवं आर. सौरभ मिश्रा निर्मल मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post